Get App

पहली बार Gates Foundation को कोई डोनेशन नहीं, Warren Buffett ने 6127 करोड़ दिए चैरिटी में, जानिए कैसे होगा इनका इस्तेमाल

अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) हर साल चैरिटी करते हैं। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को कोई डोनेशन नहीं दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 11:38 AM
पहली बार  Gates Foundation को कोई डोनेशन नहीं, Warren Buffett ने 6127 करोड़ दिए चैरिटी में, जानिए कैसे होगा इनका इस्तेमाल
Warren Buffett वर्ष 2006 से हर साल पांच चैरिटीज को डोनेशन दे रहे हैं।

अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) हर साल चैरिटी करते हैं। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को कोई डोनेशन नहीं दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बफेट ने बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के 75 करोड़ डॉलर (6127 करोड़ रुपये) से अधिक कीमत के शेयर चार फाउंडेशन को डोनेट किया है। ये सभी चार फाउंडेशन उनके परिवार से ही संबंधित हैं। यह खुलासा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी यानी नियामकीय फाइलिंग से हुआ है।

कितना मिला सभी फाउंडेशन को

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बफेट ने सुसान थाम्पसन बफेट फाउंडेशन को 15 लाख क्लास बी शेयर दिए हैं। यह फाउंडेशन वॉरेन बफेट के नाम पर है। इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य फाउंडेशन- शेरवुड फाउंडेशन, द हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को 3 लाख क्लास बी शेयर दिए है। ये तीनों फाउंडेशन वॉरेन बफेट के बच्चे चलाते हैं। इस बार गेट्स फाउंडेशन को बफेट को कोई डोनेशन नहीं दिया है जबकि जून में 1.1 करोड़ क्लास बी शेयर दिए थे। जून में सुसान थाम्पसन बफेट फाउंडेशन को 11 लाख क्लास बी शेयर और बच्चों के तीनों फाउंडेशन में हर एक को 7,70,218 शेयर मिले थे।

क्या करती हैं ये फाउंडेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें