अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) हर साल चैरिटी करते हैं। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को कोई डोनेशन नहीं दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बफेट ने बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के 75 करोड़ डॉलर (6127 करोड़ रुपये) से अधिक कीमत के शेयर चार फाउंडेशन को डोनेट किया है। ये सभी चार फाउंडेशन उनके परिवार से ही संबंधित हैं। यह खुलासा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी यानी नियामकीय फाइलिंग से हुआ है।