Toxic Workplace In India: एक कंपनी के बॉस पर 'मामूली सी गलती' को लेकर 21 वर्षीय इंटर्न के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इंटर्न ने सोशल मीडिया पर अपने काम में छोटी-छोटी गलतियों के लिए अपने बॉस के हाथों परेशान किए जाने के बारे में जानकारी दी है। एक Reddit पोस्ट में उसने बताया कि उसके बॉस ने हाल ही में ड्राफ्ट में की गई छोटी सी गलती के लिए उसे 'बेवकूफ' कहा था। पीड़ित ने अपने बॉस पर सरेआम सभी कर्मचारियों के सामने भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है।