एक नवविवाहित महिला की उसके साथ काम करने वाले एक शख्स ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने महिला को "किस" करने की कोशिश, लेकिन गुस्से में उसने "थप्पड़" जड़ दिया। यह भयावह घटना 4 नवंबर को ब्राजील के गोइआनिया शहर में सामने आई। चार बच्चों की मां सिंटिया रिबेरो बारबोसा एक केयर गिवर का काम करती थीं। आरोपी का नाम मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस है। हत्या से ठीक आठ दिन पहले ही उस 38 साल की महिला ने नथनेल दा सिल्वा से शादी की थी।