Get App

महिला ने Kiss करने से किया मना, तो गुस्साए सहकर्मी ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट!

आरोपी का नाम मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस है। हत्या से ठीक आठ दिन पहले ही उस 38 साल की महिला ने नथनेल दा सिल्वा से शादी की थी। रिपोर्ट के अनुसार, सिविल पुलिस की पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपराध कबूल कर लिया। सैंटोस ने गला घोंटने से पहले उसके हाथों को बांधने के लिए डायपर टेप का इस्तेमाल किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 8:30 PM
महिला ने Kiss करने से किया मना, तो गुस्साए सहकर्मी ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट!
महिला ने किस करने से किया मना, तो गुस्साए सहकर्मी ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट!

एक नवविवाहित महिला की उसके साथ काम करने वाले एक शख्स ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने महिला को "किस" करने की कोशिश, लेकिन गुस्से में उसने "थप्पड़" जड़ दिया। यह भयावह घटना 4 नवंबर को ब्राजील के गोइआनिया शहर में सामने आई। चार बच्चों की मां सिंटिया रिबेरो बारबोसा एक केयर गिवर का काम करती थीं। आरोपी का नाम मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस है। हत्या से ठीक आठ दिन पहले ही उस 38 साल की महिला ने नथनेल दा सिल्वा से शादी की थी।

G1 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिविल पुलिस की पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपराध कबूल कर लिया। बारबोसा का शव उसके वर्किंग प्लेस के बगल में एक खाली मकान से बरामद किया गया था।

डायपर टेप से बांधे हाथ

G1 रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैंटोस ने गला घोंटने से पहले उसके हाथों को बांधने के लिए डायपर टेप का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से संदिग्ध की पहचान की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें