Get App

Delhi Pollution: दिवाली से पहले धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, 350 पहुंचा AQI, इन इलाकों की हालत खस्ता

Delhi Air Pollution: दिल्ली में ठंड की शुरुआत से पहले ही प्रदूषण का स्तर दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई है। पूरा दिल्ली एनसीआर एक धुंध की चादर लिपटा हुआ नजर आ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 349 मापा गया है। यह बेहद खराब स्थिति है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 8:47 AM
Delhi Pollution: दिवाली से पहले धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, 350 पहुंचा AQI, इन इलाकों की हालत खस्ता
Delhi Air Pollution: दिल्ली के आनंद विहार समेत कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति को पार कर चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जानलेवा प्रदूषण से घिर चुकी है। चारो तरफ धुंध की चादर लिपटी नजर आ रही है। दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया है। दिवाली से पहले ही पूरी दिल्ली धुंआं-धुआं हो गई है। इधर पंजाब और हरियाणा में बड़ी तादाद में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे वहां की हवा दिल्ली का रुख कर रही है और यहां हालात बदतर हो रहे हैं। आज (23 अक्टूबर 2024) एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 दर्ज किया गया है। यह बेहद खराब स्थिति में है। लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

दिल्ली में ग्रैप – 2 लागू कर दिया गया है। जिसमें कोयले और लकड़ी के साथ-साथ डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। लोगों को सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल करने की अपील की गई है। इसके साथ ही मेट्रो के फेरों में इजाफा किया गया है।

आनंद विहार की हालत खस्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज (23 अक्टूबर 2024) सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 349 मापा गया। यह बेहद खराब स्थिति है। तड़के सबसे अधिक प्रदूषित आनंद विहार इलाका है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 है। यह गंभीर प्रदूषण की स्थिति है। अलीपुर में 366, अशोक नगर में 358, बवाना में 388, द्वारका सेक्टर – 8 में 360, जहांगीरपुरी में 414, मुंडका में 370 AQI लेवल पार हो गया है। वहीं NCR की बात करें तो ग्रेटर नोएडा में 196, गाजियाबाद में 320, नोएडा में 304, गुरुग्राम में 248 और फरीदाबाद में 181 पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें