दिल्ली की हवा दिवाली के बाद से कुछ ज्यादा ही जहरीली बनी हुई है। दिल्ली के कई हिस्सों में भी आज धुंध की मोटी परत छाई हुई है। दिल्ली के लोगों को कई दिनों तक प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। बीते दिनों से दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि दिल्ली अभी करीब 10 दिन तक धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आ सकती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में है। इधर उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। शाम सुबह हल्की ठंड महसूस हो रही है। हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है।