Get App

Delhi-NCR Pollution: गुरुग्राम सिटी में प्रदूषण से हाल बेहाल, 100 करोड़ के फ्लैट धुंध में लापता! देखें वीडियो

Gurugram Pollution: दिल्ली- NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। पूरी दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है। यही हाल दिल्ली के आसपास के सटे इलाकों का है। साइबर सिटी गुरुग्राम में आलीशान फ्लैट बने हुए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपये हैं। लेकिन घने कोहरे और प्रदूषण की वजह से ये फ्लैट कहीं नजर नहीं आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 10:03 AM
Delhi-NCR Pollution: गुरुग्राम सिटी में प्रदूषण से हाल बेहाल, 100 करोड़ के फ्लैट धुंध में लापता! देखें वीडियो
Gurugram Pollution: गुरुग्राम में गगनचुंबी इमारते धुंध की चादर में लिपट गई हैं। ऐसा लग रहा है कि करोड़ों रुपये के बने फ्लैट कोहरे में लापता हो गए हैं।

पिछले कई दिनों से दिल्ली- NCR में लोग प्रदूषण की तगड़ी मार झेल रहे हैं। भयानक प्रदूषण की वजह से लोग ताजा हवा के लिए तरस रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board - CPCB) (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और गुरुग्राम दोनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में AQI 494 और गुरुग्राम में 469 दर्ज किया गया है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से दिए गए सुझाव की लिमिट से 26 गुना ज़्यादा है। यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। करोड़ों रुपये के फ्लैट कुदरत की मार के आगे मजबूर हैं और धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि गुरुग्राम शहर के आसमान में धुंध छाई हुई है। जिससे वाहन चालकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की लाइट जलाकर लोगों की आवजाही हो रही है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

करोडों के फ्लैट धुंध में लापता

साइबर सिटी गुरुग्राम में गगनचुंबी इमारते बनी हुई है। लेकिन ये सभी इमारते धुंध के समाने बेबस हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कहा हया है कि क्या आप 100 करोड़ के फ्लैट देख सकते हैं? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक यूजर ने कहा कि धुंध की चादर में घिरी यह इमारत गुरुग्राम के कैमिलियास की है। यहां की हवा आधिकारिक तौर पर जहरीली हो गई है। फ्लैट्स की कीमत 60 से 100 करोड़ रुपये तक है। दरअसल भारी प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। प्रदूषण ज्यादा होने की वजह से कोहरे के साथ-साथ स्मॉग भी नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि अमीर लोग अपने लिए सब कुछ खरीद सकते हैं। लेकिन स्वच्छ हवा नहीं खरीद सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें