पिछले कई दिनों से दिल्ली- NCR में लोग प्रदूषण की तगड़ी मार झेल रहे हैं। भयानक प्रदूषण की वजह से लोग ताजा हवा के लिए तरस रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board - CPCB) (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और गुरुग्राम दोनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में AQI 494 और गुरुग्राम में 469 दर्ज किया गया है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से दिए गए सुझाव की लिमिट से 26 गुना ज़्यादा है। यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। करोड़ों रुपये के फ्लैट कुदरत की मार के आगे मजबूर हैं और धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं।