अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश ने भारतीय प्रवासी समुदाय में घबराहट पैदा कर दी है। कई भारतीय परिवार अब जल्दबाजी में समय से पहले बच्चे की डिलीवरी करा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हस्ताक्षर किए गए कई एक्जिक्यूटिव ऑर्डर्स में से एक ने अमेरिका में बर्थराइट सिटिजनशिप को समाप्त कर दिया है। यह आदेश 20 फरवरी से लागू होगा। यानी, 20 या 20 फरवरी से पहले जन्में बच्चे को ही अमेरिकी नागरिकता मिलेगी। इसके कारण अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार खासकर H1B या L1 वीजा पर रहने वाले परिवार परेशान हैं। यही कारण है कि ज्यादातर भारतीय महिलाएं प्री-टर्म सी-सेक्शन डिलीवरी करा रही हैं। ताकि, उनके बच्चों को अमेरिकी नागरिकता मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाएं आठवें और नौवें महीने में ही डिलीवरी करा रही हैं। वह डिलीवरी के लिए स्टैंडर्ड हफ्ते या कहें फुल टर्म होने का भी इंतजार नहीं कर रही हैं।
