Get App

Donald Trump के ऑर्डर से डरे भारतीय? नए नियम लागू होने से पहले बच्चा पैदा करने की लगी होड़, C-sections करा रहे पेरेंट्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश ने भारतीय प्रवासी समुदाय में घबराहट पैदा कर दी है। कई भारतीय परिवार अब जल्दबाजी में समय से पहले बच्चे की डिलीवरी करा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हस्ताक्षर किए गए कई एक्जिक्यूटिव ऑर्डर्स में से एक ने अमेरिका में बर्थराइट सिटिजनशिप को समाप्त कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 11:39 AM
Donald Trump के ऑर्डर से डरे भारतीय? नए नियम लागू होने से पहले बच्चा पैदा करने की लगी होड़, C-sections करा रहे पेरेंट्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश ने भारतीय प्रवासी समुदाय में घबराहट पैदा कर दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश ने भारतीय प्रवासी समुदाय में घबराहट पैदा कर दी है। कई भारतीय परिवार अब जल्दबाजी में समय से पहले बच्चे की डिलीवरी करा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हस्ताक्षर किए गए कई एक्जिक्यूटिव ऑर्डर्स में से एक ने अमेरिका में बर्थराइट सिटिजनशिप को समाप्त कर दिया है। यह आदेश 20 फरवरी से लागू होगा। यानी, 20 या 20 फरवरी से पहले जन्में बच्चे को ही अमेरिकी नागरिकता मिलेगी। इसके कारण अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार खासकर H1B या L1 वीजा पर रहने वाले परिवार परेशान हैं। यही कारण है कि ज्यादातर भारतीय महिलाएं प्री-टर्म सी-सेक्शन डिलीवरी करा रही हैं। ताकि, उनके बच्चों को अमेरिकी नागरिकता मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाएं आठवें और नौवें महीने में ही डिलीवरी करा रही हैं। वह डिलीवरी के लिए स्टैंडर्ड हफ्ते या कहें फुल टर्म होने का भी इंतजार नहीं कर रही हैं।

क्या है अमेरिका का बर्थराइट सिटिजनशिप और इसका महत्व?

1868 में अमेरिका के संविधान में शामिल 14वें संशोधन के तहत किसी भी व्यक्ति को, जो अमेरिका में जन्म लेता है, अमेरिकी नागरिकता मिलती थी। यह नियम 127 सालों से लागू था और अब इसे खत्म कर दिया गया है। इस रिवीजन के तहत कहा गया था कि अमेरिका में जन्मे या प्राकृतिक रूप से नागरिक बनने वाले सभी व्यक्ति अमेरिका और अमेरिका के जिस राज्य में रहते हैं, वहां के नागरिक होंगे।

नए आदेश का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें