Delhi Chalo March Updates: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब से किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू कर दिया है। किसानों की अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और डबवाली सीमाओं से दिल्ली की ओर कूच करने की योजना है। इस बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच घमासान शुरू हो गया है। हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। वहां से पथराव की भी खबरें आ रही हैं।