दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के इनरवियर और स्लीपवियर ब्रांड One8 की कंपनी 50 लाख डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है। लक्स इंडस्ट्रीज (Lux Industries) की सब्सिडियरी Artemus Fashion वन8 के ब्रांड नाम से इनरवियर और स्लीपवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इस कंपनी ने आने वाले हफ्तों में 50 लाख डॉलर (412 करोड़ रुपये) जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।