Get App

विराट कोहली की इनरवियर कंपनी बड़ा दांव लगाने की तैयारी में, इस काम के लिए जुटा रही 412 करोड़

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के इनरवियर और स्लीपवियर ब्रांड One8 की कंपनी 50 लाख डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 2:34 PM
विराट कोहली की इनरवियर कंपनी बड़ा दांव लगाने की तैयारी में, इस काम के लिए जुटा रही 412 करोड़
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के इनरवियर और स्लीपवियर ब्रांड One8 की कंपनी 50 लाख डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है।

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के इनरवियर और स्लीपवियर ब्रांड One8 की कंपनी 50 लाख डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है। लक्स इंडस्ट्रीज (Lux Industries) की सब्सिडियरी Artemus Fashion वन8 के ब्रांड नाम से इनरवियर और स्लीपवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इस कंपनी ने आने वाले हफ्तों में 50 लाख डॉलर (412 करोड़ रुपये) जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी मार्केटिंग और अपने प्रोडक्ट्स की रिटेलिंग में करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि अगले 18 महीने में इसके वन8 प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए 40 फ्रेंचाइजी स्टोर्स हो जाएंगे जिसमें 8 फ्रेंचाइजी स्टोर्स से पहले ही समझौता हो चुका है।

Electronics Mart IPO: अगले हफ्ते लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत, शेयरों का कल फाइनल होगा अलॉटमेंट

30 करोड़ के लोन से शुरू हुई कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें