Ganesh Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में पूरे 10 दिनों तक चलने वाला महापर्व गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी वजह से इस दिन से 10 दिन गणेश महोत्सव मनाया जाता है। देश के कई हिस्सों में यह उत्सव मनाया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र में इसकी खास तौर से धूम रहती है। गणपति बप्पा मोरया के नारे लगने शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी अपने घर पर गणेश की मूर्ति ला रहे हैं तो कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।