महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधे हमले से एक नया विवाद शुरू हो गया। जलगांव में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर (Ram Temple inauguration in Ayodhya) उद्घाटन के बाद गोधरा कांड (Godhra Riots) जैसी घटना हो सकती है। सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है अगले साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या में काफी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने वाली है। इस भीड़ की वापसी के दौरान गोधरा जैसे घटना हो सकती है।