Layoff News: टेक सेक्टर में छंटनी का दबाव एंप्लॉयीज पर दिख रहा है। गूगल (Google) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अनुभव तो और बुरा रहा। सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले गूगल इंजीनियर की मां का पिछले महीने दिसंबर में निधन हुआ था। उनकी मौत स्टेज-4 के कैंसर के चलते हुई थी। मां के निधन के बाद इंजीनियर ने छुट्टी ले ली थी और जब वह काम पर लौटे तो कुछ ही दिनों में उनकी छंटनी कर दी गई। गूगल इंजीनियर ने इसे लेकर 26 जनवरी को एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि जब वह काम पर वापस लौटे तो चौथे ही दिन पिछले हफ्ते उनकी छंटनी हुई, यह चेहरे पर थप्पड़ के समान महसूस हो रहा है। बता दें कि गूगल ने हाल ही में 12 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी की थी।
