सोशल मीडिया (Social Nedia) पर इन दिनों लिफ्ट (Lift) में फंसे एक मासूम का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Society) वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में ट्यूशन से घर लौट रहा एक 8 साल का मासूम बच्चा लिफ्ट (Child Stuck In Lift) में फंस गया। लिफ्ट में सवार होने के बाद बच्चे ने जैसे ही बटन दबाया लिफ्ट चौथे एवं पांचवे फ्लोर के मध्य में अटक गई। लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक फंसा रहा। विचलित कर देने वाला बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।