Get App

Child Stuck In Lift: लिफ्ट मे फंसा 8 साल का मासूम, मदद के लिए चिल्लाते हुए बच्चे का Video वायरल

Child Stuck In Lift: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में ट्यूशन से घर लौट रहा 8 साल का मासूम लिफ्ट में फंस गया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 5:26 PM
Child Stuck In Lift: लिफ्ट मे फंसा 8 साल का मासूम, मदद के लिए चिल्लाते हुए बच्चे का Video वायरल
Child Stuck In Lift: वायरल वीडियो में बच्चे को लिफ्ट में बटन दबाते और मदद के लिए दरवाजा पीटते हुए देखा जा सकता है

सोशल मीडिया (Social Nedia) पर इन दिनों लिफ्ट (Lift) में फंसे एक मासूम का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Society) वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में ट्यूशन से घर लौट रहा एक 8 साल का मासूम बच्चा लिफ्ट (Child Stuck In Lift) में फंस गया। लिफ्ट में सवार होने के बाद बच्चे ने जैसे ही बटन दबाया लिफ्ट चौथे एवं पांचवे फ्लोर के मध्य में अटक गई। लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक फंसा रहा। विचलित कर देने वाला बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मदद की गुहार लगाता रहा मासूम

अपने आप को लिफ्ट में फंसा देख बच्चा इंटरकॉम और इमरजेंसी के बटन दबाता है, लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आता। CCTV रूम में बैठा सुरक्षा गार्ड नदारद था। बच्चे ने लिफ्ट दरवाजे को पीटा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह घबरा गया और जोर-जोर से चीखने-चिल्लने एवं रोने लगा। बच्चे की चीख पांचवें फ्लोर पर टहल रहे एक व्यक्ति को सुनाई दी, जिसके बाद वे लिफ्ट के पास पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। फिर उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को कॉल किया। इसके बाद 10 मिनट के प्रयास के बाद बच्चे को निकाला जा सका।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें