Get App

Guillain Barre Syndrome: पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत, 101 केस एक्टिव, GBS के 16 मरीज वेंटिलेटर पर, दुर्लभ वायरस के बारे में जानें सबकुछ

Guillain Barre Syndrome: एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार (27 जनवरी) को बताया कि सोलापुर में उस व्यक्ति की मौत हो गई जिसके गुइलेन-बैरे सिंड्रोम वायरस से पीड़ित होने का संदेह था। अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि सोलापुर का रहने वाला यह व्यक्ति पुणे आया था। ऐसा संदेह है कि वह पुणे में संक्रमित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में GBS के 16 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं

Akhileshअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 10:54 AM
Guillain Barre Syndrome: पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत, 101 केस एक्टिव, GBS के 16 मरीज वेंटिलेटर पर, दुर्लभ वायरस के बारे में जानें सबकुछ
Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र में अब तक गिलियन-बैरे सिंड्रोम के 101 मामले सामने आए हैं

Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग ने  बताया कि ये मौत सोलापुर में हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार (27 जनवरी) को पीटीआई को बताया कि सोलापुर में उस व्यक्ति की मौत हो गई जिसके तंत्रिका संबंधी विकार गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पीड़ित होने का संदेह था। महाराष्ट्र में अब तक गिलियन-बैरे सिंड्रोम के 101 मामले सामने आए हैं। इनमें से 81 मरीज पुणे से, 14 पिंपरी चिंचवाड़ एमसी से और 6 अन्य जिलों से हैं। पुणे इस वायरस का केंद्र है।

एक अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि सोलापुर का रहने वाला यह व्यक्ति पुणे आया था। ऐसा संदेह है कि वह पुणे में संक्रमित हुआ। उन्होंने बताया कि सोलापुर में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में GBS के 16 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

101 केस एक्टिव

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, "पुणे में जीबीएस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 101 हो गई। संक्रमित लोगों में 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सोलापुर में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है जिसके संक्रमित होने का संदेह था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें