Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग ने बताया कि ये मौत सोलापुर में हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार (27 जनवरी) को पीटीआई को बताया कि सोलापुर में उस व्यक्ति की मौत हो गई जिसके तंत्रिका संबंधी विकार गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पीड़ित होने का संदेह था। महाराष्ट्र में अब तक गिलियन-बैरे सिंड्रोम के 101 मामले सामने आए हैं। इनमें से 81 मरीज पुणे से, 14 पिंपरी चिंचवाड़ एमसी से और 6 अन्य जिलों से हैं। पुणे इस वायरस का केंद्र है।