गुजरात में कुदरत का कोहराम जारी है। चारो ओर पानी का सैलाब उमड़ रहा है। मूसलाधार बारिश की वजह से लोग पिछले 4 दिनों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सूबे के 18 जिले इन दिनों कुदरत की मार झेल रहे हैं। सड़के, घर, पुल, तालाब नदियां हर जगह सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। निचले इलाकों में सड़कों पर 12 फीट से ऊपर तक पानी भर गया है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है।