आपने गजनी फिल्म देखी है, उसमें आमिर खान अपने शरीर पर अपने दुश्मनों के नाम गुदवाकर रखते हैं, लेकिन आपने कभी सुना है कि किसी ने सच में अपने दुश्मनों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए हों। असल में मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की मौत के बाद उसकी हत्या की गुत्थी उसके शरीर पर लिखे 20-22 नामों से हुई। ये नाम उसने अपने दुश्मनों के लिख वाए थे।