Get App

Hathras stampede: 'वह अपने बॉस का पजामा थामने में व्यस्त हैं': महुआ मोइत्रा का NCW प्रमुख पर कटाक्ष

Hathras stampede: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना के संबंध में शुक्रवार को कहा कि प्रशासन की ओर से चूक हुई थी। कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वह इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते। हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को 'भोले बाबा' के सत्संग के बाद मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी

Akhileshअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 4:04 PM
Hathras stampede: 'वह अपने बॉस का पजामा थामने में व्यस्त हैं': महुआ मोइत्रा का NCW प्रमुख पर कटाक्ष
Hathras stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुखद भगदड़ की घटना में 121 लोगों की जान चली गई

Hathras stampede: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में हाथरस में पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर जोरदार कटाक्ष किया। दरअसल, घटनास्थल पर जब रेखा शर्मा जायजा लेने पहुंची तो उस दौरान एक व्यक्ति उनका छाता थामे हुए था। पत्रकार निधि राजदान ने X पर पूछा कि अध्यक्ष ने खुद छाता क्यों नहीं पकड़ा? मोइत्रा ने X पर उनकी पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, "वह अपने बॉस का पजामा थामने में बहुत व्यस्त हैं।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को हुई दुखद भगदड़ की घटना में 121 लोगों की जान चली गई और 35 लोग घायल हो गए। यह पोस्ट मूल रूप से PTI द्वारा डाली गई थी, जिसमें NCW अध्यक्ष के हाथरस पहुंचने की सूचना दी गई थी। तृणमूल सांसद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए NCW प्रमुख ने इंडिया टुडे से कहा, "महुआ एक बड़ी ट्रोल हैं।"

सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि चेयरमैन द्वारा अपनी छाता न संभालना किस विशेषाधिकार को दर्शाता है। इस बीच, बीजेपी ने मोइत्रा के इस्तीफे की मांग की। उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसियों ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को पकड़ने के लिए राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राजस्थान तथा हरियाणा में तलाश शुरू कर दी है।

'भोले बाबा' की तलाश जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें