Hathras stampede: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में हाथरस में पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर जोरदार कटाक्ष किया। दरअसल, घटनास्थल पर जब रेखा शर्मा जायजा लेने पहुंची तो उस दौरान एक व्यक्ति उनका छाता थामे हुए था। पत्रकार निधि राजदान ने X पर पूछा कि अध्यक्ष ने खुद छाता क्यों नहीं पकड़ा? मोइत्रा ने X पर उनकी पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, "वह अपने बॉस का पजामा थामने में बहुत व्यस्त हैं।"
