Get App

ED ने हेमंत सोरेन के घर से ₹36 लाख और BMW कार जब्त की, BJP ने 'सीएम लापता' के लगाए पोस्टर

Missing Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोमवार देर रात तक दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास और अन्य ठिकानों पर उनकी तलाश करती रही। दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने दावा किया कि सीएम निजी काम से दिल्ली गए हैं और मंगलवार को लौट आएंगे। इधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने 'सीएम लापता' के बैनर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं

Akhileshअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 12:53 PM
ED ने हेमंत सोरेन के घर से ₹36 लाख और BMW कार जब्त की, BJP ने 'सीएम लापता' के लगाए पोस्टर
आखिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं? इस सवाल पर रांची से लेकर दिल्ली तक हलचल है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Missing Hemant Soren) के दिल्ली स्थित घर की तलाशी के बाद 36 लाख रुपये, एक BMW कार और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। ED की एक टीम कथित जमीन धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची। करीब 13 घंटे से अधिक समय तक एजेंसी वहां डेरा डाले रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली।

सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के दलों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये नकद, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बेनामी बीएमडब्ल्यू कार और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। 48 वर्षीय सोरेन ने ED को सूचित किया था कि वह बुधवार 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी से बाहर नहीं जाने और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक में भाग लेने को कहा गया है।

आखिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं? इस सवाल पर रांची से लेकर दिल्ली तक हलचल है। ED की टीम सोमवार देर रात तक दिल्ली में उनके आवास और अन्य ठिकानों पर उनकी तलाश करती रही। दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया कि सीएम निजी काम से दिल्ली गए हैं और मंगलवार को लौट आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें