Blood Pressure: ब्लड प्रेशर की समस्या दिनों दिन आम होती जा रही है। देश में न जाने कितने लोग ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। बदलती लाइफस्टाइल और काम के तनाव के चलते देश की युवा पीढ़ी भी ब्लड प्रेशर के आगोश में समाती जा रही है। खाने-पीने की चीजों का भी इसमें अहम योगदान है। ज्यादा नमक वाला खाना अब दिनचर्या का हिस्सा बन गया। खाने में स्वाद लाने वाला नमक सोडियम का सबसे कॉमन स्रोत है। बॉडी में ब्लड वॉल्यूम और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सोडियम का अहम रोल होता है। यह नर्वस और मसल्स फंक्शन में भी मदद करता है। लेकिन सोडियम की ज्यादा मात्रा शरीर के लिए घाचक साबित हो सकती है।