कतर (Qatar) ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के उन 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया है जिन्हें कथित रूप से जासूसी के एक मामले में पिछले साल अक्टूबर में फांसी की सजा सुनाई गई थी। रिहाई से 46 दिनों पहले उनकी मौत की सजा को कारावास में तब्दील किया गया था। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि रिहा किए गए 8 भारतीय नागरिकों में से 7 भारत लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपने नागरिकों की रिहाई तथा उनकी घर वापसी को संभव बनाने के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करता है। कतर से सोमवार को स्वदेश लौटे भारतीयों ने कहा कि पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बिना यह संभव नहीं था।