IBM Layoff: बड़ी-बड़ी कंपनियों (Companies Layoff) से लगातार छंटनी की खबरें आ रही हैं। दिग्गज कंपनी IBM ने इस साल एक बार फिर छंटनी कर दी है। IBM द्वारा लोगों को नौकरी से बाहर की जाने की पूरी संख्या तो नहीं बताई गई है लेकिन कंपनी ने अपने मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन डिविजन (Marketing Communication Divison) से कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। छंटनी के फैसले का खुलासा आईबीएम के चीफ कम्यूनिकेशन (IBM Chief Communication) ऑफिसर जोनाथन अदाशेक ने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के साथ हुई सात मिनट की बैठक में किया। CNBC ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए IMB में हुई छंटनी की सूचना दी, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
