इजराइल में हुए हमास के हमले के बाद भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में अभी तक इजराइल और हमास के लगभग 268 लोगों की जानें गई हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 2,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे। वहीं हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडर का इस्तेमाल करके जमीन, समुद्र और हवा से दक्षिणी इजराइल में इंटर किया। हमास का कहना है कि उसने सीमा के पास कई इजराइली सैनिकों को पकड़ लिया है।
