Get App

इजराइल में हमास के हमले के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील

भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में अभी तक इजराइल और हमास के लगभग 268 लोगों की जानें गई हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 2,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 10:09 PM
इजराइल में हमास के हमले के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील
भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है।

इजराइल में हुए हमास के हमले के बाद भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में अभी तक इजराइल और हमास के लगभग 268 लोगों की जानें गई हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 2,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे। वहीं हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडर का इस्तेमाल करके जमीन, समुद्र और हवा से दक्षिणी इजराइल में इंटर किया। हमास का कहना है कि उसने सीमा के पास कई इजराइली सैनिकों को पकड़ लिया है।

इजराइल ने भी किया जवाबी हमला

इजराइल में अचानक हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई और 600 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गाजा पट्टी की ओर, इजराइल के जवाबी हमले में 195 से अधिक लोगों की मौत और लगभग 1,500 घायल होने की सूचना है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान किया और कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से हर हाल में बदला लेगा।

आतंकी हमले में 11 इजरायली खिलाड़ियों को मारने का बदला इस देश ने ऐसा लिया! | Moneycontrol Hindi

क्या कहा भारतीय दूतावास ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें