Get App

Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे का New Year तोहफा, नई दिल्‍ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें डिटेल्स

Vaishno Devi: रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली से यह स्पेशल ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्‍टेशन पहुंचेगी। वहीं, उधर से रात को 11.50 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगली सुबह 11.40 बजे नई दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंच जाएगी

Edited By: Akhileshअपडेटेड Dec 30, 2022 पर 5:22 PM
Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे का New Year तोहफा, नई दिल्‍ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें डिटेल्स
Vaishno Devi: रेलवे ने नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है

Mata Vaishno Devi Special Train: नए साल (Happy New Year 2023) के मौके पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा तोहफा दिया। रेलवे ने नए साल में माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने एक बयान में बताया कि आज यानी 30 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (Shree Mata Vaishno Devi Katra) के लिए सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Superfast Special Train) का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और कटरा के बीच दो फेरे लगाएगी।

रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली से यह स्पेशल ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्‍टेशन पहुंचेगी। वहीं, उधर से रात को 11.50 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगली सुबह 11.40 बजे नई दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंच जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने बिहार के दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। ट्रेन 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

कहां-कहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन?

न्यूज 18 के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और पंजाब में लुधियाना जंक्शन, जालंधर और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन जम्मूतवी और उधमपुर रेल स्टेशनों पर रुकते हुए कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी के दौरान इसका ठहराव उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें