Mata Vaishno Devi Special Train: नए साल (Happy New Year 2023) के मौके पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा तोहफा दिया। रेलवे ने नए साल में माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने एक बयान में बताया कि आज यानी 30 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (Shree Mata Vaishno Devi Katra) के लिए सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Superfast Special Train) का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और कटरा के बीच दो फेरे लगाएगी।