उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक पॉप स्टार ह्योन सोंग-वोल (Hyon Song-wol) के साथ नजर आए हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ह्योन किम जोंग उन की प्रेमिका हैं जिसने राजनीति के लिए अपना पॉप कैरियर छोड़ दिया। वह प्रीमियर गर्ल ग्रुप मोरानबोंग बैंड (Moranbong Band) में थी। इसे छोड़कर वह किम जोंग उन के निजी सचिवालय में काम करने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें पिछले हफ्ते प्योंगयांग में किम के दल के हिस्से के रूप में देखा गया था। इस दौरान ह्योन सोंग-वोल अपने फोन पर व्यस्त दिख रही थीं जबकि बाकी लोग नोट्स ले रहे थे। अब एक पूर्व जासूस ने किम और ह्योन के बीच के रिश्ते पर अधिक रोशनी डाली है।