Get App

Kim Jong की लव स्टोरी आई सामने, सीक्रेट लवर से एक बच्चा भी

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक पॉप स्टार ह्योन सोंग-वोल (Hyon Song-wol) के साथ नजर आए हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ह्योन किम जोंग उन की प्रेमिका हैं जिसने राजनीति के लिए अपना पॉप कैरियर छोड़ दिया। वह प्रीमियर गर्ल ग्रुप मोरानबोंग बैंड (Moranbong Band) में थी। इसे छोड़कर वह किम जोंग उन के निजी सचिवालय में काम करने लगीं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 13, 2024 पर 1:42 PM
Kim Jong की लव स्टोरी आई सामने, सीक्रेट लवर से एक बच्चा भी
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) के पूर्व अधिकारी चोए सु-योंग का दावा है कि किम जोंग उन की मुलाकात ह्योन सोंग-वोल से तब हुई जब वह स्विट्जरलैंड में स्कूल में थे।

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक पॉप स्टार ह्योन सोंग-वोल (Hyon Song-wol) के साथ नजर आए हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ह्योन किम जोंग उन की प्रेमिका हैं जिसने राजनीति के लिए अपना पॉप कैरियर छोड़ दिया। वह प्रीमियर गर्ल ग्रुप मोरानबोंग बैंड (Moranbong Band) में थी। इसे छोड़कर वह किम जोंग उन के निजी सचिवालय में काम करने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें पिछले हफ्ते प्योंगयांग में किम के दल के हिस्से के रूप में देखा गया था। इस दौरान ह्योन सोंग-वोल अपने फोन पर व्यस्त दिख रही थीं जबकि बाकी लोग नोट्स ले रहे थे। अब एक पूर्व जासूस ने किम और ह्योन के बीच के रिश्ते पर अधिक रोशनी डाली है।

Kim Jong Un और Hyon Song-wol का रिश्ता काफी गहरा

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) के पूर्व अधिकारी चोए सु-योंग का दावा है कि किम जोंग उन का उत्तर कोरियाई पॉप स्टार से रिश्ता काफी आगे बढ़ चुका है। दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम किम इल-बोंग है। चोए ने हाल ही में कोरिया टाइम्स को बताया था कि किम जोंग और उनकी पत्नी री सोल-जू (Ri Sol-ju) का भी ए बच्चा है। हालांकि यह लड़का काफी पतला और कमजोर है। वहीं दूसरी तरफ प्रेमिका से जो बच्चा हुआ है. वह काफी मजबूत है। किम अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहली बार नवंबर 2022 में मिसाइल लॉन्च साइट पर दुनिया के सामने आए थे।

पुरानी है जान-पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें