Lamborghini in B'dy Gift: आमतौर पर बच्चे के 18वें जन्मदिन को लेकर पैरेंट्स काफी उत्साहित रहते हैं और उन्हें कुछ बढ़िया गिफ्ट देने की व्यवस्था करते हैं। हालांकि बच्चे के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी जैसी कार मिले तो चर्चा होना स्वाभाविक है। यह मामला कहीं दूर का नहीं बल्कि एक भारतीय से ही जुड़ा है। एक भारतीय बिजनेसमैन विवेक कुमार रुंगटा (Vivek Kumar Rungta) ने अपने बेटे तारुष रुंगटा (Tarush Rungta) के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी हुराकन एसटीओ (Lamborghini Huracan STO) गिफ्ट किया। बेटे को यह गिफ्ट पिछले महीने मार्च में मिला था। हालांकि इसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है।