Get App

Juniper Networks के एंप्लॉयीज पर छंटनी की मार, इसके बाद ये कंपनियां भी शॉक देने की तैयारी में

Layoff News: इस साल 2023 का दसवां महीना चल रहा है लेकिन छंटनी की आंच अब तक फीकी नहीं हो रही है। अब इसकी तलवार क्लाउड सर्विस मुहैया कराने वाली जुनिपर नेटवर्क्स (Juniper Networks) के एंप्लॉयीज पर पड़ी है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे में स्थित यह कंपनी दुनिया भर में करीब 440 एंप्लॉयीज को बाहर करेगी। इस पर करीब 5.9 करोड़ डॉलर का खर्च होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 3:48 PM
Juniper Networks के एंप्लॉयीज पर छंटनी की मार,  इसके बाद ये कंपनियां भी शॉक देने की तैयारी में
स्थानीय कानूनों और कंसल्टेशन प्रक्रियाओं के हिसाब से Juniper Networks ने जितने एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया है, उसमें से अधिकर अगले वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में पूरा होने की उम्मीद है।

Layoff News: इस साल 2023 का दसवां महीना चल रहा है लेकिन छंटनी की आंच अब तक फीकी नहीं हो रही है। अब इसकी तलवार क्लाउड सर्विस मुहैया कराने वाली जुनिपर नेटवर्क्स (Juniper Networks) के एंप्लॉयीज पर पड़ी है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे में स्थित यह कंपनी दुनिया भर में करीब 440 एंप्लॉयीज को बाहर करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस छंटनी का झटका किस कारोबारी हिस्से के एंप्लॉयीज पर पड़ेगा। इस पर करीब 5.9 करोड़ डॉलर का खर्च होंगे। इसमें सेवेरेंस और टर्मिनेशन पर करीब 4 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा और 1.9 करोड़ डॉलर अतिरिक्त रीस्ट्रक्चरिंग और इससे जुड़े खर्चों में लगेगा। कंपनी ने यह जानकारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में हालिया फाइलिंग में दी है।

किस कारण हो रही यह छंटनी

स्थानीय कानूनों और कंसल्टेशन प्रक्रियाओं के हिसाब से कंपनी ने जितने एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया है, उसमें से अधिकर अगले वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है इस साल की शुरुआत में उसने जिस रीऑर्गेनाइजेशन स्ट्रैटेजी की बात कही थी, छंटनी उसी का एक हिस्सा है। रीस्ट्रक्चरिंग प्लान को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे उसके कारोबारी लक्ष्यों के रिव्यू के आधार पर तय किया गया है और इसकी वजह लॉन्ग टर्म ग्रोथ के मौकों में निवेश और रिसोर्सेज को इसी दिशा में फोकस करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें