Layoff News: इस साल 2023 का दसवां महीना चल रहा है लेकिन छंटनी की आंच अब तक फीकी नहीं हो रही है। अब इसकी तलवार क्लाउड सर्विस मुहैया कराने वाली जुनिपर नेटवर्क्स (Juniper Networks) के एंप्लॉयीज पर पड़ी है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे में स्थित यह कंपनी दुनिया भर में करीब 440 एंप्लॉयीज को बाहर करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस छंटनी का झटका किस कारोबारी हिस्से के एंप्लॉयीज पर पड़ेगा। इस पर करीब 5.9 करोड़ डॉलर का खर्च होंगे। इसमें सेवेरेंस और टर्मिनेशन पर करीब 4 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा और 1.9 करोड़ डॉलर अतिरिक्त रीस्ट्रक्चरिंग और इससे जुड़े खर्चों में लगेगा। कंपनी ने यह जानकारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में हालिया फाइलिंग में दी है।