Get App

Layoff News: अमेरिकी कंपनियों ने तोड़ा छंटनी का रिकॉर्ड, AI ने भी खाई ढेर सारी जॉब्स, आंकड़ों से बड़ा खुलासा

Layoff News: पिछले मई में अमेरिकी कंपनियों ने सालाना आधार पर 287 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी की थी। हालांकि जनवरी से लेकर अब तक की बात करें तो स्थिति और भी भयावह है। इस साल मई में अब तक अमेरिकी कंपनियों ने 4.17 लाख एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1,00,694 जॉब्स का था।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 11:31 AM
Layoff News: अमेरिकी कंपनियों ने तोड़ा छंटनी का रिकॉर्ड, AI ने भी खाई ढेर सारी जॉब्स, आंकड़ों से बड़ा खुलासा
चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस के मुताबिक छंटनी की सबसे अधिक मार टेक सेक्टर पर पड़ी। इस साल यानी जनवरी से मई 2023 तक टेक सेक्टर में 1,36,831 एंप्लॉयीज की छंटनी हुई जिसमें से मई में 22,887 एंप्लॉयीज की छंटनी हुई।

Layoff News: पिछले साल की तुलना में इस साल छंटनी का मार ज्यादा गहरी दिख रही है। एग्जेक्यूटिव कोचिंग फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस के मुताबिक अमेरिकी कंपनियों ने इस साल मई में 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल मई में अमेरिकी कंपनियों ने 20,712 एंप्लॉयीज की छंटनी की थी और अब इस साल मई में 80,089 यानी 287 फीसदी अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया। इसमें से करीब 3900 एंप्लॉयीज की नौकरी तो एआई (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के चलते चली गई। अप्रैल 2023 में अमेरिकी कंपनियों ने 66,995 एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था यानी कि मई में मासिक आधार पर 20 फीसदी अधिक लोगों की नौकरी पर खतरा आया।

इस पूरे साल स्थिति और भी भयावह

पिछले मई में अमेरिकी कंपनियों ने सालाना आधार पर 287 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी की थी। हालांकि जनवरी से लेकर अब तक की बात करें तो स्थिति और भी भयावह है। इस साल मई में अब तक अमेरिकी कंपनियों ने 4.17 लाख एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1,00,694 जॉब्स का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें