Layoff News: पिछले साल की तुलना में इस साल छंटनी का मार ज्यादा गहरी दिख रही है। एग्जेक्यूटिव कोचिंग फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस के मुताबिक अमेरिकी कंपनियों ने इस साल मई में 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल मई में अमेरिकी कंपनियों ने 20,712 एंप्लॉयीज की छंटनी की थी और अब इस साल मई में 80,089 यानी 287 फीसदी अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया। इसमें से करीब 3900 एंप्लॉयीज की नौकरी तो एआई (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के चलते चली गई। अप्रैल 2023 में अमेरिकी कंपनियों ने 66,995 एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था यानी कि मई में मासिक आधार पर 20 फीसदी अधिक लोगों की नौकरी पर खतरा आया।