Get App

Leena Nair Success Story: जानिए कौन हैं लीना नायर, जिन्हें फ्रांस के लग्जरी ग्रुप Chanel ने बनाया अपना नया बॉस

लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई हैं जो सबसे कम उम्र में CHRO बन गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2021 पर 1:08 PM
Leena Nair Success Story:  जानिए कौन हैं लीना नायर, जिन्हें फ्रांस के लग्जरी ग्रुप Chanel ने बनाया अपना नया बॉस
लीना नायर (File)

Leena Nair Success Story: भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है। अभी तक वह यूनिलीवर में बतौर चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) थी। लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी।

इस नियुक्ति के बाद नायर उन भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में ग्लोबल कंपनियों के टॉप पर चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

जानिए कौन है शनैल की नई बॉस लीना नायर

52 साल की लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की Chief Human Resources Officer (CHRO) बन गईं। वह यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव (Unilever Leadership Executive -ULE) की सदस्य भी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें