Get App

पढ़ें, उस IPS अधिकारी की कहानी जिसने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की सल्तनत को मिट्टी में मिला दी

Mukhtar Ansari: IPS अनुराग आर्य ही वह अधिकारी हैं, जिन्होंने पहली बार माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर उसकी सल्तनत पर पहली कील ठोंकी थी। उन्होंने यूपी के मऊ जिले के खूंखार माफिया मुख्तार अंसारी पर ऐसी कड़ी कार्रवाई करी कि उसकी पूरी सल्तनत को मिट्टी में मिला कर रख दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 7:36 PM
पढ़ें, उस IPS अधिकारी की कहानी जिसने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की सल्तनत को मिट्टी में मिला दी
Mukhtar Ansari: यूपी के माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच अचानक तेजतर्रार IPS अनुराग आर्य चर्चा में आ गए हैं

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया से नेता बने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद (Atiq Ahmed son Asad Ahmed Encounter) और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। यह खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी भी चर्चा में आ गया है। पिछले महीने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के सदस्य और दुर्दांत अपराधी रामू मल्लाह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस गिरोह को देश का सबसे दुर्दांत गिरोह करार दिया था।

इस बीच, आयकर विभाग (Income Tax department) ने मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर करीब दो दर्जन बेनामी संपत्तियों का पता लगाया है, जिनकी कुल कीमत करीब 127 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने बताया कि अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई के तहत इन संपत्तियों का पता लगाया गया है।

आयकर विभाग द्वारा जारी कुर्की आदेश के मुताबिक, उसकी लखनऊ स्थित बेनामी संपत्ति जांच इकाई ने मंगलवार को मामले में पहली संपत्ति कुर्क की, जो गाजीपुर जिला स्थित एक भूखंड है जिसका खरीद मूल्य करीब 1.29 करोड़ रुपये है जबकि बाजार कीमत 12 करोड़ रुपये है।

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी पांच बार का विधायक है। इस समय वह उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, जमीन पर कब्जा करने सहित विभिन्न अपराधों में कुल 49 मामले दर्ज हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें