उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया से नेता बने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद (Atiq Ahmed son Asad Ahmed Encounter) और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। यह खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी भी चर्चा में आ गया है। पिछले महीने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के सदस्य और दुर्दांत अपराधी रामू मल्लाह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस गिरोह को देश का सबसे दुर्दांत गिरोह करार दिया था।