New Year 2024: जम्मू-कश्मीर के इतिहास में संभवत: पहली बार रविवार (31 दिसंबर 2023) को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk) पर नए साल का जश्न (New Year Celebrations) मनाया गया। नए साल के आगमन के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर की समर कैपिटल के केंद्र में स्थित चर्चित लाल चौक के घंटा घर (New Year Celebrations At Ghanta Ghar) पर लोगों को बॉलीवुड गानों की धुन पर गाते और नाचते देखा गया। G-20 की बैठक के बाद इस साल लाल चौक के घंटाघर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला। शहर का मुख्य चौराहा अब एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण बन गया है।