Get App

'अभी परिपक्व होना बाकी है...', प्रणब मुखर्जी ने अपनी डायरी में राहुल गांधी के बारे में क्या-क्या लिखा था?

Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2004 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के समय अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था कि सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री बनाएंगी। शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब 'इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स (In Pranab, My Father: A Daughter Remembers)' में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है

Akhileshअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 11:18 AM
'अभी परिपक्व होना बाकी है...', प्रणब मुखर्जी ने अपनी डायरी में राहुल गांधी के बारे में क्या-क्या लिखा था?
प्रणब मुखर्जी ने एक बार राहुल गांधी को "बहुत विनम्र" और "सवालों से भरपूर" बताया था

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने 2004 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के समय अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) मुझे प्रधानमंत्री बनाएंगी। शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब 'इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स (In Pranab, My Father: A Daughter Remembers)' में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है। इस किताब में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से पीएम पद के संदर्भ में सवाल किया तो उनका जवाब था कि "नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।"

कांग्रेस की प्रवक्ता रह चुकी शर्मिंष्ठा ने इस पुस्तक में अपने पिता के राजनीतिक जीवन के नए, अब तक अज्ञात रहे कुछ पहलुओं को उजागर किया है। किताब का प्रकाशन 'रूपा प्रकाशन' ने किया है। पीटीआई के मुताबिक मुखर्जी ने भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया। वह विदेश, रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री बने। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति (2012 से 2017) थे। प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

2024 में पीएम की दौड़ में थे मुखर्जी

साल 2004 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। पार्टी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद थी और उन्हें गठबंधन सहयोगियों का पूरा समर्थन भी प्राप्त था, लेकिन उन्होंने पीएम नहीं बनने का फैसला किया। इस निर्णय ने उनकी अपनी पार्टी के सहयोगियों और गठबंधन सहयोगियों सहित देश को आश्चर्यचकित कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें