पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने 2004 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के समय अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) मुझे प्रधानमंत्री बनाएंगी। शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब 'इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स (In Pranab, My Father: A Daughter Remembers)' में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है। इस किताब में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से पीएम पद के संदर्भ में सवाल किया तो उनका जवाब था कि "नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।"