Republic Day: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India -AAI) ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते एक नोटिस दिया है। जिसमें कहा गया है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली (Indira Gandhi International Airport -IGI) पर फ्लाइट्स की आवाजही पर पाबंदी लगा दी गई है। इस नोटिस में कहा गया है कि एयरलाइंस को नॉन-शेड्यूल फ्लाइट्स और चार्टर फ्लाइट्स (charter flights) की लैंडिंग और टेकऑफ पर 24 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। यह रोक सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक लागू रहेगी।
