Get App

10 मिनट में ही एक सीनियर एंप्लॉयी को निकाल दिया कंपनी से बाहर, Wipro के चेयरमैन का बड़ा खुलासा

Moonlighting को लेकर दिग्गज भारतीय आईटी विप्रो (Wipro) कंपनी सख्त हुई है। इसके चलते विप्रो ने सैकड़ों लोगों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है लेकिन अब कंपनी के चेयरमैन ने एक बड़ा खुलासा किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 11:07 AM
10 मिनट में ही एक सीनियर एंप्लॉयी को निकाल दिया कंपनी से बाहर, Wipro के चेयरमैन का बड़ा खुलासा
रिशद प्रेमजी इस महीने दूसरी बार आईटी कंपनी की इंटिग्रिटी को लेकर सख्त दिखे।

एक साथ दो जगहों पर काम करने यानी मूनलाइटिंग (Moonlighting) को लेकर दिग्गज भारतीय आईटी विप्रो (Wipro) कंपनी सख्त हुई है। इसके चलते विप्रो ने सैकड़ों लोगों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है लेकिन अब कंपनी के चेयरमैन ने एक बड़ा खुलासा किया है। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) के मुताबिक कंपनी के 20 टॉप लीडर्स में एक को महज 10 मिनट के भीतर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

प्रेमजी के मुताबिक इस सीनियर एंप्लॉयी को कंपनी के नियमों के गंभीर उल्लंघन के चलते 10 मिनट में ही फायर कर दिया गया। उन्होंने इसका खुलासा 19 अक्टूबर को बंगलूरु के नास्कॉम प्रोडक्ट एंक्लेव (Nasscom Product Conclave) में कही। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि यह कार्रवाई मूनलाइटिंग में हुआ है या किसी और मामले में।

Bajaj Finance का शेयर नतीजों के बाद 76 रुपये टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं

इस महीने दूसरी बार प्रेमजी ने अपनाया सख्त रूख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें