एक साथ दो जगहों पर काम करने यानी मूनलाइटिंग (Moonlighting) को लेकर दिग्गज भारतीय आईटी विप्रो (Wipro) कंपनी सख्त हुई है। इसके चलते विप्रो ने सैकड़ों लोगों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है लेकिन अब कंपनी के चेयरमैन ने एक बड़ा खुलासा किया है। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) के मुताबिक कंपनी के 20 टॉप लीडर्स में एक को महज 10 मिनट के भीतर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।