UP Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार (22 जनवरी) को शहीद हो गए। 20 जनवरी को देर रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में चार बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में तीन गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए हैं। इलाज के दौरान तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।