Get App

शिमला में नए साल पर उमड़ा टूरिस्टों का सैलाब, फिर भी 40 सालों में सबसे कम लोग पहुंचे हिल स्टेशन

शिमला लोगों के फेवरेट हिल स्टेशन में से एक है। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। गर्मियों में ठंड के एहसास के लिए भी ये जगह लोगों के बीच फेमस है। ऐसे में नई साल की शुरुआत लोग इस जगह से करना भी पसंद करते हैं। हमेशा से लोगों की पहली पसंद बनी इस जगह पर लोगों की भीड़ इस साल के पहले दिन कम रही। 40 सालों के बाद घूमने आए लोगों की संख्या क्यों घटी, आइए जानते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 12:53 PM
शिमला में नए साल पर उमड़ा टूरिस्टों का सैलाब, फिर भी 40 सालों में सबसे कम लोग पहुंचे हिल स्टेशन
Shimla Tour: इस साल टूरिस्टों ने नई साल पर नहीं दिखाया शिमला के लिए प्यार

हिमाचल में पहाड़ों की क्वीन कहलाने वाला शिमला बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत हो जाता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में इस वीकेंड पर स्नोफॉल होने की खबर थी। ऐसे में ज्यादा संख्या में नए साल पर टूरिस्ट आने के कयास लगाए जा रहे थे। अफसोस, बीते 40 सालों में सबसे कम टूरिस्ट इस नए साल पर शिमला में देखे गए। भले ही ऑक्यूपेंसी 50-60 प्रतिशत रही लेकिन डाटा के गिरने से सभी हैरान हैं। टूरिस्ट की संख्या कम होने से सभी कनफ्यूज हैं। आखिर ऐसा हुआ क्या कि हनीमून डेस्टिनेशन कहलाने वाली इस जगह पर अब लोगों ने आना कम कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें