हिमाचल में पहाड़ों की क्वीन कहलाने वाला शिमला बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत हो जाता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में इस वीकेंड पर स्नोफॉल होने की खबर थी। ऐसे में ज्यादा संख्या में नए साल पर टूरिस्ट आने के कयास लगाए जा रहे थे। अफसोस, बीते 40 सालों में सबसे कम टूरिस्ट इस नए साल पर शिमला में देखे गए। भले ही ऑक्यूपेंसी 50-60 प्रतिशत रही लेकिन डाटा के गिरने से सभी हैरान हैं। टूरिस्ट की संख्या कम होने से सभी कनफ्यूज हैं। आखिर ऐसा हुआ क्या कि हनीमून डेस्टिनेशन कहलाने वाली इस जगह पर अब लोगों ने आना कम कर दिया है।