Get App

'...तो मैं अधिकारियों को अपने कंधे पर बिठाकर नाचूंगा', जानें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यों दिया ये बयान

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना आपके पीछे मैं खड़ा हूं। लेकिन रो-रो कर काम करने वाला ठीक नहीं है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 2:27 PM
'...तो मैं अधिकारियों को अपने कंधे पर बिठाकर नाचूंगा', जानें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यों दिया ये बयान
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना में बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को जल जीवन मिशन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।

इस दौरान सीएम शिवराज ने कर्मचारियों और अधिकारियों को लेकर एक ऐसी बात कही जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी या अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें हम अपने कंधे पर बिठाकर नाचेंगे।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नल जल योजना के तहत हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन का काम सिर्फ कर्मकांड नहीं है। ये एक यह पुण्य काम है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जो भी अच्छा काम करेगा उसे कंधे पर रखकर नाचूंगा।

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना में बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना आपके पीछे मैं खड़ा हूं। रो-रो कर काम करने वाला ठीक नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें