Get App

Sonu Sood Video: जानें क्यों रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, कहा- प्लीज ऐसा न करें, एक्टर ने मांगी माफी

Sonu Sood Video Row: सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का यह स्टंट पसंद नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शूरू कर दी और सोनू सूद को लापरवाह कहना शुरू कर दिया। इस बीच रेलवे ने भी अपनी नाराजगी जताई है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 05, 2023 पर 1:40 PM
Sonu Sood Video: जानें क्यों रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, कहा- प्लीज ऐसा न करें, एक्टर ने मांगी माफी
13 दिसंबर, 2022 को सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं

Sonu Sood Video: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान हजारों जरूरतमंद पीड़ितों की मदद की। लेकिन एक्टर ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं रेलवे (Railway) की तरफ से भी उन्हें नसीहत दी गई है। साथ ही लोगों ने भी उन्हें दोबारा ऐसा काम न करने की सलाह दी है।

दरअसल, 13 दिसंबर, 2022 को सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही ट्रेन चलती है एक्टर उसके बगल में हैंडल पकड़ लेते हैं और चलती ट्रेन में हवा का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का यह स्टंट पसंद नहीं आया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देनी शूरू कर दी और सोनू सूद को लापरवाह कहना शुरू कर दिया। इस बीच रेलवे ने भी अपनी नाराजगी जताई है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बुधवार (4 दिसंबर) को बॉलीवुड अभिनेता को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के लिए फटकार लगाई और इसे ‘खतरनाक’ स्टंट बताया है। उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को लाखों लोगों का रोल मॉडल बताते हुए ट्वीट किया, "प्रिय, सोनू सूद! देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें