देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोलेजियम व्यवस्था के तहत शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए दिल्ली, राजस्थान और गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम केंद्र सरकार के पास भेजे हैं। सुप्रीम कोर्ट में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति के लिए प्रस्तावित तीन जजों के नाम सतीश चंद्र शर्मा, ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और संदीप मेहता हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पास भेजे गए अपने इस प्रस्ताव में तीनों जजों को नियुक्ति के लिए वजह भी बताई है।
