Get App

Taiwan Earthquake: ताइवान में आया भयानक भूकंप, थरथरा कर गिरने लगी बिल्डिंग, 45 डिग्री पर झुकी

Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.4 रिक्टर के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। बिल्डिंग्स थरथरा कर गिरने की कई खौफनाक वीडियोज सामने आई हैं। सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दी गई है। लगातार जापान और आस-पास के इलाकों में भूकंप आने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 8:53 AM
Taiwan Earthquake: ताइवान में आया भयानक भूकंप, थरथरा कर गिरने लगी बिल्डिंग, 45 डिग्री पर झुकी
Taiwan Earthquake से सामने आई एक खौफनाक वीडियो, 45 डिग्री पर झुकी बिल्डिंग

Taiwan Earthquake: ताइवान में बुधवार को एक भयानक भूकंप (Taiwan Videos) ने दस्तक दी। द्वीप से एक बिल्डिंग (Building Collapse) गिरने का वीडियो सामने आया है। 7.4 रिक्टर के इस भूकंप ने द्वीप में भारी तबाही मचाई है। AP की रिपोर्ट के अनुसार कम आबादी वाले हुलिएन में एक पांच मंजिला इमारत बुरी (Earthquake Damage) तरह से तबाह हो गई। इसकी पहली मंजिल जमीन में धंस गई और बाकी का हिस्सा 45 डिग्री पर झुक गया। वॉयस ऑफ अमेरिका के रिपोर्टर विलियम यांग ने कहा कि भूकंप के बाद हुलिएन में कम से कम दो इमारतें झुक गई हैं

ताइवान में आफ्टरशॉक का दिल दहला देने वाला नजारा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें