Get App

Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद ये ट्रेनें की गईं रद्द, 5 जून को देशभर में इन रूटों की ट्रेनें हुईं कैंसिल

Train Cancelled 5 June : जून महीने में भारतीय रेलवे ने कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल किया है। ट्रेनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। अगर आप भी रेलवे से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो रेलवे इनक्वायरी की वेबसाइट पर जाकर मदद ले सकते हैं। इस साइट पर आपको ट्रेन का प्लेफॉर्म, ट्रेन का स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग से जुड़ी सारी अपडेटेड जानकारी मिल जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 9:12 AM
Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद ये ट्रेनें की गईं रद्द, 5 जून को देशभर में इन रूटों की ट्रेनें हुईं कैंसिल
ट्रेन नंबर 08171/08172 झारसुगडा-संबलपुर-झारसुगुडा MEMU को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।

Odisha Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से रेलवे मंत्रालय स्थिति को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। 3 जून से रेलवे द्वारा इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अलग से स्पेशल ट्रेनें भी चलवाई जा रही हैं। इसके अलावा भी विकास और मरम्मत के कार्य के चलते भारत रेलवे ने 5 जून को कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल की हैं। आइए देखते हैं कैंसिल की गई ट्रेनों की एक अपडेटेड लिस्ट-

बालासोर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें की गई कैंसिल कुछ रूटों में किया गया बदलाव

  • 12666 कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस कन्याकुमारी से
  • 08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल बालासोर से
  • 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल भद्रक से
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें