Ghazipur Bus Accident: उत्तर प्रदेश से एक विनाशकारी घटना सामने आई है, जहां गाजीपुर जिले में एक बस पर हाईटेंशन तार गिर गया, जिससे कई लोगों की जिंदा जलकर दुखद मृत्यु हो गई। गाजीपुर जिले में सोमवार (11 मार्च) को निजी बस पर हाईटेंशन तार गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। बस मौके पर ही जलकर राख हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।