सितंबर के महीने में मौसम विदाई का समय शुरू होने लगता है। इस बीच देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश भारी बारिश की मार झेल रहा है। सूबे के कई जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं। भीषण बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है। कई जिलों में कक्षा 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पानी का दबाव बढ़ने से सोनभद्र के रिहंद बांध के 7 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं मिर्जापुर के अदवा बैराज के 5 गेट खोलने पड़े हैं। एटा में 8 फीट का मगरमच्छ नदी से निकल कर सड़क पर घूमता नजर आया।