Get App

वाराणसी की इस दुकान में डेढ़ लाख में मिलता है चेसबोर्ड, सोने-चांदी से की जाती है नक्काशी

Chess Board Varanasi: वाराणसी के थाथेरी मार्केट में नितिन ज्वेलर्स एक खास तरह का चेस बोर्ड डिजाइन करते हैं। इस चेस बोर्ड की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपए है। इस चेसबोर्ड की खासियत ये है कि चेस बोर्ड चांदी से बना है और इसमें प्रयोग किए जाने वाले राजा, रानी प्यादे सभी गोल्ड कोटेड हैं। नितिन ज्वैलर्स जहां पहले कैरम, लुडो कस्टमाइज कर बेचते थे वहीं पहली बार उन्हें चेस का ये खास ऑर्डर मिल है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 1:34 PM
वाराणसी की इस दुकान में डेढ़ लाख में मिलता है चेसबोर्ड, सोने-चांदी से की जाती है नक्काशी
चेस पिसेस को बनाने में ही 1.5 किलोग्राम सिल्वर यूज किया जाता है।

Chess Board Varanasi: लग्जरी आइटम्स अपने आप में बेहद खास होती हैं। ये किसी भी आम सी दिखने वाली चीजों पर टैग लगाकर उसे खास बना देती हैं। लोग अक्सर अपनी लाइफ में ऐसी लग्जरी आइटम्स को शामिल करना पसंद करते हैं। वाराणसी में ऐसी ही एक दुकान है जहां पर एक्सक्लूसिव और कस्टमाइज किए गए चेस बोर्ड बेचे जाते हैं। इसकी क्वालिटी और दाम इसे सबसे खास बनाते हैं।

वाराणसी के थाथेरी मार्केट में मिलता है खास चेस बोर्ड

वाराणसी के थाथेरी मार्केट में नितिन ज्वेलर्स ने एक खास तरह का चेस बोर्ड डिजाइन किया है जिसकी कीमत लगभग 1.40 लाख रुपए है। इस चेसबोर्ड की खासियत ये है कि चेस बोर्ड चांदी से बना है और इसमें प्रयोग किए जाने वाले राजा, रानी प्यादे गोल्ड कोटेड हैं। नितिन अग्रवाल का कहना है कि ये पहली बार है कि उसे इस तरह के बोर्ड बनाने का एक्सक्लूसिव ऑफर मिल रहा है। ये सभी चेस बोर्ड बाहर के देशों से खास इंपोर्ट करवाए गए हैं वहीं चेस की पिसेस रेगुलर सिल्वर से ना होकर 22 कैरेट सिल्वर से बनाए गए हैं।

एक्सक्लूसिव चेस बोर्ड की हाई है डिमांड

नितिन ने बताया कि चेस पिसेस को बनाने में ही 1.5 किलोग्राम सिल्वर यूज किया जाता है। जबसे इस एक्सक्लूसिव चेस बोर्ड की खबर सामने आई है सभी शतरंज के धुरंधर इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। नितिन ने बताया कि उनके पास पहले इस तरह के कस्टमाइज किए गए कैरम और लुडो की तो पहले भी कई बार डिमांड आई है लेकिन चेस गेम के लिए पहली बार किसी ने ऑर्डर किया है। हमें उत्तर प्रदेश में आजमगढ़, बलिया, रॉबर्टगंज और वाराणसी के आस-पास के इलाकों से भी इस तरह के ऑर्डर मिलते रहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें