Get App

Veg or Non-veg: वेज या नॉन-वेज? जेब को आया यह पसंद, क्रिसिल की रिपोर्ट से खुलासा

Veg or Non-veg: वेज या नॉन-वेज, यह काफी पुरानी और कभी नहीं खत्म होने वाली बहस है। हालांकि महंगाई के इस दौर में बात करें तो जेब के लिए नॉन-वेज अच्छा साबित हुआ है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक पिछले एक साल में वेज थाली करीब 5 फीसदी महंगा हुआ है तो दूसरी तरफ नॉन-वेज थाली 13 फीसदी सस्ता हुआ है। यह रिपोर्ट क्रिसिल ने आज बुधवार को जारी की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 2:05 PM
Veg or Non-veg:  वेज या नॉन-वेज? जेब को आया यह पसंद, क्रिसिल की रिपोर्ट से खुलासा
इस साल जनवरी में वेज थाली पर 28 रुपये खर्च हुआ जबकि पिछले साल यह 26.6 रुपये पर था। वहीं नॉन-वेज थाली के भाव पिछले साल की जनवरी से इस साल की जनवरी तक 59.9 रुपये से सस्ता होकर 52 रुपये पर आ गया।

Veg or Non-veg: वेज या नॉन-वेज, यह काफी पुरानी और कभी नहीं खत्म होने वाली बहस है। हालांकि महंगाई के इस दौर में बात करें तो जेब के लिए नॉन-वेज अच्छा साबित हुआ है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक पिछले एक साल में वेज थाली करीब 5 फीसदी महंगा हुआ है तो दूसरी तरफ नॉन-वेज थाली 13 फीसदी सस्ता हुआ है। यह रिपोर्ट क्रिसिल ने आज बुधवार को जारी की है। इस रोटी राइस रेट (RRR) रिपोर्ट की वेज थाली में रोटी, प्याज, टमाटर और आलू, चावल, दाल, दही और सलाद है जबकि नॉन-वेज थाली में दाल को छोड़ वेज थाली की बाकी सभी चीजें हैं और दाल की बजाय ब्रॉयलर चिकन है।

Veg vs Non-veg: भाव में कितना उतार-चढ़ाव

इस साल जनवरी में वेज थाली पर 28 रुपये खर्च हुआ जबकि पिछले साल यह 26.6 रुपये पर था। वहीं नॉन-वेज थाली के भाव पिछले साल की जनवरी से इस साल की जनवरी तक 59.9 रुपये से सस्ता होकर 52 रुपये पर आ गया। अब बात करते हैं कि वेज थाली महंगी क्यों हुई तो इसकी वजह टमाटर और प्याज रहे। एक साल में टमाटर 20 फीसदी और प्याज 35 फीसदी महंगा हुआ। वहीं चावल भी इस दौरान 14 फीसदी और दाल 21 फीसदी महंगा हुआ। नॉन-वेज थाली की बात करें तो यह सस्ती इसलिए हुई क्योंकि एक साल में ब्रॉयलर 26 फीसदी सस्ता हुआ। यह सस्ता इसलिए हुआ क्योंकि इसका प्रोडक्शन बढ़ा है। नॉनवेज थाली की आधी कीमत ब्रॉयलर की ही होती है यानी कि यह सस्ता हुआ तो नॉन-वेज थाली भी सस्ती होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें