Viral News: शिकागो की वित्तीय सलाहकार मेरेडिथ टैबबोन ने इटली के सांबुका डि सिसिलिया में स्थित खरीदे गए अपने नए घर को पहले कभी देखा भी नहीं था। 2019 में इटली के एक घर को नीलामी में मात्र $1.05 (लगभग 90 रुपये) में बेचा जा रहा था। गांव में जड़ें होने के कारण टैबोन ने तुरंत उसे खरीदने का फैसला किया और 17वीं सदी के इस घर की बोली उन्होंने जीत ली। महिला ने जब अपने मकान को देखा तो उसके होश उड़ गए। घर में बिजली-पानी का कनेक्शन तक नहीं था। काफी दिनों से उस मकान में कोई रहता नहीं था। इसलिए फर्श पर करीब चार फुट ऊंचा कबूतर का बीट जमा हो गया था। उस मकान को ठीक कराने में टैबबोन को $446,000 (लगभग 3.8 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़े।
