Get App

Weather Updates: इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast: देश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। दिल्ली-NCR पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं। राज्य में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 12:27 PM
Weather Updates: इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

अगस्त के बाद अब सितंबर के महीने में भी मानसून का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज ( 10 सितंबर 2024) को झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 10-11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

इसके अलावा, केरल और माहे में 11 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। भारी बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज (10 सितंबर 2024) आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। जिसकी वजह से मौसम कूल बना रहे हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 117 दर्ज किया गया है। यह मध्यम श्रेणी में आता है। IMD ने इस पूरे सप्ताह राजधानी में बारिश पड़ने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली में बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें