अगस्त के बाद अब सितंबर के महीने में भी मानसून का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज ( 10 सितंबर 2024) को झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 10-11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।