US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी भारतीय मूल के कश्यप काश पटेल को 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर की भूमिका के लिए विचार किया जा रहा है। 78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (6 नवंबर) को एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। उनकी जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है। ट्रंप चार साल बाद एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। वह 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।