Get App

R Praggnanandhaa: महज 18 साल की उम्र में चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री करने वाले प्रज्ञानानंदा कौन हैं?

R Praggnanandhaa: प्रज्ञानानंदा ने टाई-ब्रेक्स में फेबियानो कारूआना को 3.5-2.5 से मात दी। साल 2005 में नॉकआउट फॉर्मेट शुरू होने के बाद से प्रज्ञानानंदा चेस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीत पर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को सोमवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक अरब से अधिक भारतीय उनके लिए जयकारे लगा रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 3:34 PM
R Praggnanandhaa: महज 18 साल की उम्र में चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री करने वाले प्रज्ञानानंदा कौन हैं?
R Praggnanandhaa: फाइनल में प्रज्ञानानंदा का मुकाबला दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा

Chess World Cup 2023: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे फिडे चेस वर्ल्ड कप (FIDE Chess World Cup) सेमीफाइनल के टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फेबियानो कारूआना (Fabiano Caruana) को हराकर फाइनल (Chess World Cup final) में एंट्री कर ली है। 18 साल के प्रज्ञानानंदा का अब फाइनल में दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) से मुकाबला होगा।

प्रज्ञानानंदा ने टाई-ब्रेक्स में फेबियानो कारूआना को 3.5-2.5 से मात दी। साल 2005 में नॉकआउट फॉर्मेट शुरू होने के बाद से प्रज्ञानानंदा चेस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीत पर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को सोमवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक अरब से अधिक भारतीय उनके लिए जयकारे लगा रहे हैं। राहुल गांधी के अलावा कई अन्य दिग्गजों ने उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रज्ञानानंदा ने फाइनल में जगह बनाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं उनसे केवल फाइनल में ही खेल सकता था। उन्होंने कहा कि मुझे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। मैं अब फाइनल में बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या होता है। प्रज्ञानानंदा के लिए पूरा भारत दुआ कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें