Get App

Zerodha को 60000 ग्राहक बनाने में क्यों लग गए 6 साल? जानिए डिजिटाइजेशन ने कैसे बदली किस्मत

Zerodha CEO ने बताया कि पहले स्टॉक ब्रोकरेज साइट के हर ग्राहक को 40 से अधिक पेज वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर करके इसे कूरियर करना पड़ता था। इसके बाद उसे कन्फर्मेशन के लिए भी कई दिनों तक इंतजार भी करना पड़ता था। हालांकि, अब डिजिटाइजेशन के चलते प्रक्रिया काफी आसान हो गई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 1:52 PM
Zerodha को 60000 ग्राहक बनाने में क्यों लग गए 6 साल? जानिए डिजिटाइजेशन ने कैसे बदली किस्मत
Zerodha के CEO और को-फाउंडर नितिन कामत का कहना है कि डिजिटाइजेशन से पहले प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स को जोड़ना काफी मुश्किल था।

Zerodha के CEO और को-फाउंडर नितिन कामत का कहना है कि डिजिटाइजेशन से पहले प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स को जोड़ना काफी मुश्किल था। उन्होंने शनिवार बताया कि पहले स्टॉक ब्रोकरेज साइट के हर ग्राहक को 40 से अधिक पेज वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर करके इसे कूरियर करना पड़ता था। इसके बाद उसे कन्फर्मेशन के लिए भी कई दिनों तक इंतजार भी करना पड़ता था। हालांकि, अब डिजिटाइजेशन के चलते प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। कामत ने खुलासा किया कि उनके प्लेटफॉर्म पर शुरुआती 60000 कस्टमर बनने में 6 साल लग गए थे।

60000 कस्टमर बनने में लगे 6 साल

कामत ने आगे कहा कि डिजिटाइजेशन और डिजिलॉकर, eKYC और eSign जैसी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कस्टमर्स के लिए अकाउंट खोलना और फाइनेंशियल सर्विसेज को एक्सेस करना काफी आसान हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें