Get App

Blinkit News: ब्लिंकिट की इंटरनेशनल सर्विस, विदेशों से राखी-गिफ्ट 10 मिनट में पहुंचाएं अपनों के पास

Zomato arm Blinkit News: ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट (पूर्व नाम Grofers) ने रक्षाबंधन के लिए खास योजना तैयार की है। ब्लिंकिट के सीईओ और को-फाउंडर अलबिंदर ढिंडसा ने ऐलान किया है कि ब्लिंकिट के जरिए देश के बाहर से भी राखी और गिफ्ट भेज सकेंगे। ब्लिंकिट के सीईओ का कहना है कि इसके प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल ऑर्डर्स का फीचर एक्टिवेट कर दिया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 1:34 PM
Blinkit News: ब्लिंकिट की इंटरनेशनल सर्विस, विदेशों से राखी-गिफ्ट 10 मिनट में पहुंचाएं अपनों के पास
Zomato arm Blinkit News: ब्लिंकिट को अलबिंदर ढिंडसा ने दिसंबर 2013 में शुरू किया था और तब से यह लगातार आगे बढ़ रही है। अब इसमें इंटरनेशनल फीचर शुरू किया गया है।

Zomato arm Blinkit News: ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट (पूर्व नाम Grofers) ने रक्षाबंधन के लिए खास योजना तैयार की है। ब्लिंकिट के सीईओ और को-फाउंडर अलबिंदर ढिंडसा ने ऐलान किया है कि ब्लिंकिट के जरिए देश के बाहर से भी राखी और गिफ्ट भेज सकेंगे। उन्होंने इसका ऐलान X (पूर्व नाम Twitter) पर किया है। ब्लिंकिट के सीईओ का कहना है कि इसके प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल ऑर्डर्स का फीचर एक्टिवेट कर दिया गया है। इससे यहां विदेशों से भी राखी और गिफ्ट भेजे जा सकेंगे। रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सोमवार 19 अगस्त को है।

10 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी

भारत में अगर आप ब्लिंकिट के जरिए कुछ ऑर्डर करते हैं तो वह 10 मिनट के भीतर ही आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा। अब विदेशों से भी 10 मिनट में ही यहां अपने परिजनों के पास उपहार 10 मिनट के भीतर भेज सकते हैं। ब्लिंकिट के ऐलान के मुताबिक अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान से जो भी ऑर्डर प्लेस किए जाएंगे, उसकी डिलीवरी 10 मिनट के भीतर हो जाएगी। यह सर्विस सिर्फ 19 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा।

11 साल पहले लॉन्च हुई थी कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें